Haryana: स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम, भ्रूण लिंग जांच पर कसी जाएगी नकेल... जनिए कैसे

Edited By Imran, Updated: 21 Jan, 2025 02:05 PM

now there will be 100 registration of pregnant women

भ्रूण लिंग जांच के मामलों में कटौती के चलते स्वास्थ्य विभाग निदेशालय की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को सभी केंद्रों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए।

अंबाला: भ्रूण लिंग जांच के मामलों में कटौती के चलते स्वास्थ्य विभाग निदेशालय की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को सभी केंद्रों की जांच एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जिनमें आशा वर्कर्स, एएनएम और एमपीएचडब्लू अपने- अपने क्षेत्र की शत प्रतिशत गर्भवतियों का पंजीकरण करेंगे। इसके साथ ही समय- समय पर उनकी जांच करवाकर तक की रिपोर्ट बनाएंगे। फिलहाल विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड केंद्रों और अस्पतालों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। जिला अंबाला में 82 निजी केंद्र हैं। जहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिलती हैं। अक्सर ही देखने में आता है कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों में भ्रूण लिंग की जांच करवाते हैं इससे जिले का लिंगानुपात का स्तर घटता है।
 

विभाग की ओर से अंबाला छावनी, अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के लिए तीन टीमें बनाई हैं। जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी सभी केंद्रों पर जाकर जांच करेंगे। इसके साथ ही अगर किसी अस्पताल या अल्ट्रासाउंड केंद्र में कमी मिलेगी तो उसे निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद नोटिस जारी किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!