Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2025 07:55 AM
उत्तर प्रदेश के शामली में एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में कई बदमाश मारे गए जिसमें एक हरियाणा के सोनीपत की भी बताया जा रहा है। आरोपी अपने भाई की हत्या के मामले में नामजद रहा है।
सोनीपत : उत्तर प्रदेश के शामली में एसटीएफ के साथ पुलिस मुठभेड़ में कई बदमाश मारे गए जिसमें एक हरियाणा के सोनीपत की भी बताया जा रहा है। आरोपी अपने भाई की हत्या के मामले में नामजद रहा है। वह दिसंबर 2024 में ही जमानत पर आया था।
मुठभेड़ में मारे गए 4 बदमाश
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब दो बजे शामली एसटीएफ के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने बदमाशों को घेर कर आत्मसमर्पण को कहा था तो उन्होंने एसटीएफ पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसके बाद एसटीएफ ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई। एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर सुनील को पेट में गोली लगने के बाद टीम ने बचाव में फायरिंग की तो मंजीत और उसके साथी मारे गए। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के बताए जा रहे हैं।
पैसों के लिए की थी भाई की हत्या
बता दें कि सोनीपत का बदमाश मंजीत पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई राजेश की 9 अगस्त, 2021 को हत्या हुई थी।भाई राजेश की हत्या में पुलिस ने खुलासा कर मंजीत को गिरफ्तार किया था। पहले मंजीत ने ही खुद मुकदमा दर्ज कर अपने बहनोई पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था। जिसमें पुलिस ने पर्दा उठाया था कि आरोपी ने मां की बीमा राशि के दो लाख रुपया हड़पने के लिए अपने बड़े भाई पर हमला किया था। जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)