ट्रैफिक पुलिस का कारनामा: फॉर्च्यूनर गाड़ी को भेजा विदआउट हेलमेट का चालान, गाड़ी मालिक भी हुआ हैरान

Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 06:46 PM

challan sent to fortuner car for not wearing helmet

गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने बहादुरगढ़ के रहने वाले एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को विदाउट हेलमेट का चलान भेजा है। चलान में एक मोटरसाइकिल का

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस ने बहादुरगढ़ के रहने वाले एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को विदाउट हेलमेट का चलान भेजा है। चलान में एक मोटरसाइकिल का फोटो भी अटैच किया गया है। इतना ही नहीं 1000 रुपये के इस चलान को भरने के लिए 7 दिन का समय भी दिया गया है। इस ट्रैफिक चालान के मिलने से फॉर्च्यूनर गाड़ी मालिक सकते में आ गया है।


फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने बताया कि उसके नाम पर चलान 18 दिसंबर को सुबह के समय करीब 10:57 पर काटा गया है। गाड़ी नंबर की पहचान भी ट्रैफिक पुलिस ने गलत की है। गाड़ी का नंबर पर चालान अपलोड किया गया है। वहीं इसमें एक फोटो मोटरसाइकिल का लगा हुआ है। मोटरसाइकिल के गलत नंबर की पहचान की वजह से हो सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालान काट कर अपलोड कर दिया हो। गाड़ी के मालिक ने इस चालान को रद्द करने की मांग की है।


ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते चालान हो सकता है कि गलती से अपलोड हुआ हो। इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है। हालांकि गाड़ी मालिक कई पुलिस अधिकारियों के सामने चालान रद्द करने की गुहार लगा चुका है। मगर अब तक उसका चालान रद्द नहीं किया गया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!