Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2025 05:42 PM
किसान आंदोलन से दूरी बनाने वाली खाप पंचायतों की अब किसान संगठनों के एकजुट होने पर एंट्री कर दी है। फोगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग में प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में आयोजित बैठक में 26 जनवरी
चरखी दादरी(पुनीत): किसान आंदोलन से दूरी बनाने वाली खाप पंचायतों की अब किसान संगठनों के एकजुट होने पर एंट्री कर दी है। फोगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग में प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में आयोजित बैठक में 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 14 फरवरी तक किसान नेता डल्लेवाल की मांग पूरी नहीं की गई तो उत्तर भारत की खाप पंचायतें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी।
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। इसके लिए दो दिन पहले उतर भारत की सभी खाप पंचायतों ने हिसार में कार्यक्रम कर किसान संगठनों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन और खाप पंचायतें मिलकर अब आगे की लड़ाई लड़ेंगी।
प्रधान ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं। केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने उनसे बात की है और उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए 14 फरवरी तक का समय दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार 14 फरवरी तक सकारात्मक रूख अपनाते हुए उनकी मांगों को पूरा करेगी। यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान आंदोलन एकदम से बड़ा रूप लेगा।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस आंदोलन में खाप पंचायतों का पूर्ण समर्थन होगा। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई किसान संगठन करेंगे और खाप पंचायतों का समर्थन रहेगा।