Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2025 09:26 PM
गुरुग्राम में भर्ती स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर सुनील शहीद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार रात को हुए एनकाउंटर में बदमाशों की गोली से घायल हुए थे।
करनाल : गुरुग्राम में भर्ती UP की स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर सुनील शहीद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार रात को हुए एनकाउंटर में बदमाशों की गोली से घायल हुए थे। घायल अवस्था में उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। इस इनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील टीम को लीड कर रहे थे।
इंस्पेक्टर सुनील का मंगलवार को ऑपरेशन भी किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गोलियां तो निकाल दी लेकिन उनका लिवर फट गया था। जिस वजह से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की पुष्टि घरौंडा DSP मनोज कुमार ने की। शहीद इंस्पेक्टर की एक बेटी और एक बेटा हैं। जो कि दोनों ही शादीशुदा हैं। शामली के SP रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है।
आपको बता दें कि सोमवार को हुए इस एनकाउंटर में STF की टीम ने 4 बदमाशों को ढेर किया था। जिनमें तीन बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। जिनमें सतीश व मनवीर करनाल के जबकि मंजीत सोनीपत का रहने वाला था। इनमें चौथा बदमाश सहारनपुर का रहने वाला अरशद था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)