हरियाणा में10 दिन बाद भी टाइगर नहीं आया हाथ, क्या अब नए ठिकाने की तलाश में है बाघ

Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2024 09:46 AM

tiger is now looking for a new place in haryana

झाबुआ के जंगल में सात दिन से छिपा बाघ वन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है। ग्रामीणों में भय बरकरार है। दो दिन से बाघ की कोई गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि अब बाघ नए क्षेत्र की तलाश में है।

बावलः झाबुआ के जंगल में सात दिन से छिपा बाघ वन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है। ग्रामीणों में भय बरकरार है। दो दिन से बाघ की कोई गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि अब बाघ नए क्षेत्र की तलाश में है।

रेवाड़ी के जिलाधीश अभिषेक मीणा ने धारा 163 लागू करते हुए आदेश जारी किया है कि बाघ के पंजों के निशान वाले स्थान पर 5 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हों। संबधित थाना व प्रशासनिक अधिकारियों को इलाके में सावधान रहने के लिए मुनादी कराने के भी आदेश दिए गए हैं।


वन विभाग की टीम का कहना है कि बाघ एक ही स्थान पर ज्यादा समय तक नहीं रह सकता है। ऐसे में अब वह अपना नया ठिकाना तलाश रहा है। यही कारण है कि 2 दिन से बाघ की कोई भी मूवमेंट अभी नहीं हो रही है। इससे पहले बाघ एक दिन छोड़कर कैमरे में कैद हो रहा था।

सरिस्का वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ दोबारा से सरिस्का के जंगलों में जा सकता है। बाघ कहीं भी हो, वह धीरे-धीरे वह अपने ठिकाने की ओर ही पहुंचेगा। जब 7 माह पहले रेवाड़ी में बाघ आया था, उस समय भी बाघ सरिस्का में धीरे-धीरे चला गया था। ऐसे में उम्मीद है की बाघ वहां पर दोबारा जा सकता है। अगर बाघ नहीं पहुंचता है तो उसको पकड़ कर सरिस्का में छोड़ा जाएगा। सरिस्का टाइगर रिजर्व का बाध एसटी 2303 करीबन 7 दिनों से झाबुआ के जंगल में है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!