ठगों ने शेयर मार्केट में पैसे लगे होने का दिया झांसा, अलग-अलग खातों से निकाले लाखों रुपए
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Jan, 2023 04:20 PM

शहर के समालखा के प्रीतमपुर निवासी युवक से जालसाजों ने बीमा पॉलिसी के पैसे शेयर मार्केट में लगे होने का झांसा देकर 1.79 लाख रुपए की ठगी की।
पानीपत: शहर के समालखा के प्रीतमपुर निवासी युवक से जालसाजों ने बीमा पॉलिसी के पैसे शेयर मार्केट में लगे होने का झांसा देकर 1.79 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पीड़ित प्रकाश मेहनत मजदूरी करता है। उसका एलआईसी में 20 से 22 साल से एक पॉलिसी चल रहा है। जो 2025 में जाकर पूरा हो जाएगा। इस दौरान मुम्बई से दिग्विजय नामक एक फर्जी एजेंट का फोन आया और उसने कहा कि आपके खाते में 3 लाख शेयर मार्केट में लगे है। उसे निकालने के लिए एक नई पॉलिसी लेनी पड़ेगी, नहीं तो आपके पैसे डूब जाएंगे। जिसके बाद प्रकाश ने हां कर दिया। इसके कुछ देर बाद एक और युवक फोन आया। इस तरह पूरी जानकारी लेने के बाद ठगों ने उसके खाते से 1.79 लाख रुपए निकाल लिए। वहीं पीड़ित उनसे बार-बार संपर्क करने की कोशिश की,लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद उसने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)