Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 May, 2025 02:42 PM

टोहाना मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा गेहूं के सीजन को देखते हुए बिना मार्केट फीस के गेहूं स्टॉक करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही। जिसके तहत जिला मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों व सचिव की टीम द्वारा अब तक एक फ्लोर मिल सहित 5 फर्म की जांच के बाद 2...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा गेहूं के सीजन को देखते हुए बिना मार्केट फीस के गेहूं स्टॉक करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही। जिसके तहत जिला मार्केटिंग बोर्ड अधिकारियों व सचिव की टीम द्वारा अब तक एक फ्लोर मिल सहित 5 फर्म की जांच के बाद 2 लाख 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूल किया गया है।
मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि अवैध रूप से गेहूं रखने वालों पर कार्यवाही के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है, जिसके तहत टोहाना में गुरुनानक राइस मिल में 300 क्विंटल गेहूं मिली जिसके चलते 21 हजार रुपए, अग्रवाल ट्रेडर्स पर 120 क्विंटल मिलने पर 8 हजार रुपए, कन्हैया एग्रो फूड पर 120 क्विंटल मिलने पर 8 हजार रुपए जबकि दो अन्य जगहों पर 2110 क्विंटल मिलने पर 1 लाख 53 हजार रुपए और पांचवे पर 36 हजीर रुपए जुर्माना लगाया गया हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)