Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Oct, 2023 06:51 PM

आरोपी पक्ष कैंटीन के मालिक से शिकायत वापस लेने और कार्रवाई न करवाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों में से एक हरियाणा पुलिस का जवान है...
अंबाला (अमन कपूर) : एक CCTV वीडियो अंबाला में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। CCTV में तीन नौजवान एक कैंटीन में आते हैं और कैंटीन के कारिंदे पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं। जाँच पड़ताल में पता चला है ये वीडियो अंबाला शहर के सिविल हॉस्पिटल की कैंटीन का है। फिलहाल इस मामले में आरोपी पक्ष कैंटीन के मालिक से शिकायत वापस लेने और कार्रवाई न करवाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों में से एक हरियाणा पुलिस का जवान है।
यह वायरल वीडियो अंबाला शहर के सिविल अस्पताल की कैंटीन का बताया जा रहा है। घटना 14 अक्टूबर की है। एक काले रंग की VIP नंबर की स्कॉर्पियो लेकर ये लोग अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में पराठे खाने पहुंचे थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि ये शराब के नशे में धुत थे और गाड़ी में ही पराठे मांगे। कैंटीन पर अकेला होने के कारण वह गाड़ी में पराठे नहीं दे सका तो ये कैंटीन में पहुंचे और आते ही युवक को थप्पड़ लात घुसे मारना शुरू कर दिया। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। ये थप्पड़ लात घुसे मार कर यहां से चलते बने क्योंकि वहां पर खड़े लोगों ने डायल 112 पर फोन कर दिया था, लेकिन डायल 112 समय पर नहीं पहुंची तो पीड़ित कुछ लोगों के साथ नशे में धुत इनको ढूंढते हुए अंबाला शहर के रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर ये बड़े ही इत्मीनान से पराठे खा रहे थे। इनको पकड़ा गया और दो नंबर चौकी ले जाया गया और उनकी शिकायत वहां दी गई, लेकिन इन्हें बलदेव नगर थाने भेज दिया गया क्योंकि मामला अंबाला शहर के सिविल अस्पताल की कैंटीन का था।
जैसे ही नशे में धुत लोगों को बलदेव नगर थाने में ले जाया गया वहां पर माफी मांगने का दौर शुरू हो गया। दुहाई दी गई की नौकरी चली जाएगी। FIR दर्ज न करवाए माफी दे दें। नशे में धुत होकर वर्दी का रौब झाड़ने वाले रात के अंधेरे में थाने में ही माफी मांगते नजर आए। आरोपी आज भी राजीनामा करने के लिए कभी कैंटीन तो कभी थाने के चक्कर काट रहे हैं। कैंटीन के स्टाफ ने कहा है कि आज भी उन्हें बातचीत के लिए थाने बुलाया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)