Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Dec, 2024 04:53 PM
आईएमटी मानेसर एरिया के गांव खोह में सहकर्मी की गला घोंटकर हत्या करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से हत्या की वारदात में प्रयोग की गई बिजली की एक तार भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को...
गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया के गांव खोह में सहकर्मी की गला घोंटकर हत्या करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से हत्या की वारदात में प्रयोग की गई बिजली की एक तार भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आईएमटी मानेसर पुलिस को गांव खोह में एक व्यक्ति शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, फिंगर प्रिन्ट व एफएसएल की टीमों से घटनास्थल को निरीक्षण कराया गया। मृतक की पहचान यूपी के अलीगढ़ निवासी पुष्पेन्द्र के रुप में हुई। मृतक की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बड़ा भाई आईएमटी मानेसर में स्थित एक कंपनी में काम करता था और गांव खोह में किराए पर रह रहा था। उसके साथ तीन सहकर्मी भी रहते थे। पुष्पेन्द्र ने अपनी बहन को पहले कई बार फोन पर बताया था कि ये सहकर्मी उससे छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
इसी गांव में पुष्पेंद्र से अलग रह रहे महिला के छोटे भाई ने बीती 10 दिसंबर को सुबह फोन पर बताया कि पुष्पेन्द्र उठ नहीं रहा है। जिस पर महिला गांव खोह स्थित पुष्पेन्द्र के रूम पर पहुंची तो वह फर्श पर मृत पड़ा मिला। उसके गले व सिर पर चोट के निशान थे। उसके साथ रहने वाले सहकर्मियों ने उसके भाई की हत्या की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने हत्या संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर देवेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को आईएमटी मानेसर से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानन्द उर्फ बिल्लू, अजीत उर्फ बिन्नी के रूप में हुई। सभी आरोपी मैनपुरी, यूपी के रहने वाले हैं और वर्तमान में गांव खोह आईएमटी मानेसर में रहते हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बीते 9/10 दिसंबर की रात को तीनों आरोपी व मृतक किराए के कमरे पर मौजूद थे और शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पुष्पेंद्र से कहासुनी व गाली-गलौज हो गई। जिस पर आरोपी रामानन्द व अजीत ने पुष्पेन्द्र के हाथ व पैर पकड़े और आरोपी सर्जन उर्फ अली ने बिजली की तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।