कल से हरियाणा में हजारों वाहन चालकों को मिलेगी राहत, पैसोॆ की होगी बचत... ये है बड़ी वजह

Edited By Isha, Updated: 16 Feb, 2025 10:58 AM

thousands of drivers will get relief in haryana from tomorrow

हरियाणा के नूंह जिले में स्थित पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान बॉर्डर तक का वाणिज्यिक टोल प्लाजा-42 (Commercial Toll Plaza-42) 17 फरवरी 2025 की रात 12 बजे से बंद (Closed) होने जा रहा है।

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में स्थित पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान बॉर्डर तक का वाणिज्यिक टोल प्लाजा-42 (Commercial Toll Plaza-42) 17 फरवरी 2025 की रात 12 बजे से बंद (Closed) होने जा रहा है। भाई, मतलब अब गाड़ी भगाओ सीधा राजस्थान बिना Toll Tax दिए! उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने खुद कन्फर्म किया कि इस टोल का कॉन्ट्रैक्ट (Contract) 18 महीने के लिए मेसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को दिया गया था, जो 17 फरवरी की रात 12 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद यहां से गुजरने वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

 
हरियाणा सरकार ने इस टोल को बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी थी, और मुख्यमंत्री नायब सैनी के ऑर्डर के बाद इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (B&R) ने भी साफ कर दिया कि 17 फरवरी को रात 12 बजे के बाद इस टोल प्लाजा की छुट्टी हो जाएगी। जो लोग इस रोड (Road) से गुजरते थे, वो हर रोज टोल देने से परेशान थे। अब उनके लिए ये ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) किसी त्यौहार से कम नहीं!

अब जब टोल-42 (Toll-42) हट जाएगा, तो यहां के लोकल लोगों की जान में जान आएगी। बल्लभगढ़ से सोहना जाने वाले, गुरुग्राम से फरीदाबाद घूमने वाले, या राजस्थान जाने वालों के लिए ये टोल बंद होना किसी राहत से कम नहीं।

अब सिर्फ टोल बंद (Toll Free) नहीं हो रहा, बल्कि गुरुग्राम-अलवर मार्ग (NH-248A) का चौड़ीकरण (Widening) भी हो रहा है। भाई, इस रोड को तो लोग "खूनी रोड" (Dangerous Road) भी कहते हैं, क्योंकि यहां के अंधे मोड़ (Blind Turns) और संकीर्ण रास्ते (Narrow Roads) पर एक्सीडेंट होना आम बात थी। लेकिन अब इस रोड को फोर-लेन (Four Lane) करने का प्लान तैयार हो गया है। इसके लिए 121 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर दी गई है। इलाके की छह ग्राम पंचायतों (Village Panchayats) ने अपनी जमीन देने की हामी भर दी है। अब इस प्रोजेक्ट की फाइल (File) चंडीगढ़ भेजी गई है, और जैसे ही अप्रूवल मिलेगा, काम शुरू हो जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!