बीड़ी मांगने पर नेपाली युवक का कर दिया ये हाल, गवानी पड़ी जान...जानिए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2024 03:45 PM

this is what happened to a nepali youth for asking for a bidi

कुरुक्षेत्र पुलिस टीम ने ब्लांड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हत्यारोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस जानकारी के अनुसार, 12 दिसम्बर को पुलिस को दिए अपनी शिकायत मे

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस टीम ने ब्लांड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हत्यारोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस जानकारी के अनुसार, 12 दिसम्बर को पुलिस को दिए अपनी शिकायत मे रिंकु पुत्र कालू राम वासी शोरगिर बस्ती, इन्द्रा कालोनी जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह 15 वर्ष से रेलवे रोड कुरुक्षेत्र रुद्रा सिनेमा के सामने रेहडी लगाता है।

12 दिसम्बर 2024 को वह बाथरूम करने के लिए रेहडी के पीछे खाली प्लाट में गया तो उसने देखा कि एक नामपता नामालूम व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसके गले व शरीर पर तेजधार व नुकीले हथियार के निशान थे तथा उसके शरीर के आस-पास खून जमीन पर बिखरा हुआ है। जिस पर उसने प्लाट के पास काम कर रहे मजदूर को बतलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा एफएसएल तथा डॉग स्काड टीम को मौका पर बुलाकर जांच की गई। थाना कृष्णा गेट में हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच अपराध अण्वेषण शाखा-2 को सौंपी।

 19 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के आदेशानुसार अपराध अण्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग निर्देश में एसआई प्रमोद कुमार, प्रेम चन्द, एएसआई राम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही महेश व संदीप कुमार की टीम ने हत्या करने के आरोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को गिरफतार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू व आरोपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

  जानकारी देते हुए अपराध शाखा -2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया की आरोपी की पूछताछ में मामूली झगडे की बात सामने आई है। उन्होंने बताया की आरोपी काफी समय से टिक्का बिल्डिंग रेलवे रोड कुरूक्षेत्र में किराये पर रहता था और सूर्या फूड अमीन रोड कुरुक्षेत्र पर काम करता था। 12 दिसम्बर की रात को उसने काफी शराब पी रखी थी और रेलवे रोड पर सड़क किनारे आग सेक रहा था।  उसी समय एक नेपाली नौजवान लड़का शराब के नशे में उसके पास आया और उससे बीडी मांगी। उसने कहा की उसके पास बीडी नहीं है फिर भी उसने बार-बार बीडी मांगी । जिसको लेकर दोनों में लड़ाई झगडा हो गया।  जिससे वह तैश में आ गया और शराब के नशे में उसने चाकू से नेपाली लड़के की गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!