Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jul, 2025 04:00 PM

हरियाणा की 2014 बैच की IAS अधिकारी को जबरन रिटायर करने की तैयारी की जा रही है। इसका कारण बताया जा रहा है कि...
चंडीगढ़ : हरियाणा की 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी नागर को जबरन रिटायर करने की तैयारी की जा रही है। इसका कारण बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं। राज्य मुख्य सचिव की ओर से उन्हें 4 नोटिस दिए गए लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया है। इस वजह से अब सरकार की ओर से केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को उनकी जबरन रिटायरमेंट का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
बता दें कि रानी नागर 2018 में तब चर्चा में आई थी जब पशुपालन विभाग में रहते हुए तत्कालीन ACS (अतिरिक्त मुख्य सचिव) के साथ उनका विवाद राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया था। अधिकारी रानी नागर ने कई बार अपनी जान को भी खतरा बताया। आखिरी बार उन्हें मार्च, 2020 में आर्काइव विभाग में एडिशनल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया था। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार फिलहाल उनके पास कोई विभाग नहीं है। वह ड्यूटी से नदारद चल रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)