Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2025 05:04 PM

हरियाणा में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
चंडीगढ़ : हरियाणा में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये कॉल सेंटर नंबर- 0172-2801240 और टोल फ्री नंबर- 1800-180-2124 हैं।
बताया जा रहा है कि टोल फ्री नंबर 24 घंटे, सातों दिन संचालित रहता है जबकि कॉल सेंटर नंबर- 0172-2801240 प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संचालित रहता है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से आमजन बिजली चोरी, अवैध कनेक्शन से संबंधित शिकायतें और सुझाव सीधे ब्यूरो तक पहुंचा सकते हैं जबकि कॉल सेंटर नंबर के माध्यम से आमजन को बिजली चोरी के जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिये जागरूक किया जाता है।
राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का मानना है कि बिजली चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ भी डालती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो द्वारा हैल्पलाइन नंबर संचालित किए जा रहे हैं।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की आमजन से अपील
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो आमजन से अपील करता है कि वे बिजली चोरी जैसे गैरकानूनी कार्यों में लिप्त न हों और समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें। यदि आमजन को कहीं बिजली चोरी, अवैध कनेक्शन या इससे जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर- 1800-180-2124 पर सूचित करें। सूचना प्रदान करने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)