Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 12:48 PM
पानीपत के जाटल रोड स्थित पीपल वाली गली में एक ज्वेलर्स की दुकान के शटर के ताले तोड़ चोर करीब 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पानीपत (सचिन शर्मा): जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में जाटल रोड स्थित पीपल वाली गली में एक ज्वेलर्स की दुकान के शटर के ताले तोड़ चोर करीब 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायतकर्ता दीपक वर्मा ने बताया कि उसकी पीपल वाली गली जाटल रोड पर वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सुबह तड़के चोर उसकी दुकान के शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने उनकी दुकान से सोने-चांदी के करीब 7 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी करके फरार हो गए। दुकानदार दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपना सामान वापस दिलाने की मांग की है। वहीं, ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने पेचकस और सरिए से अलमारी तोड़ी, फिर अलमारी में रखा सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
ये सामान हुआ चोरी
ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने 1.700 किलोग्राम चांदी के कड़े का बक्सा, 2 किलोग्राम चांदी की पायल, करीब 2 किलोग्राम के बने चांदी के अन्य आभूषण, जिनमें ताबीज, सिक्के, मूर्ति इत्यादि चोरी की। इनके अलावा सोने के आभूषणों में चोर 8 ग्राम की सोने की चेन, 33 ग्राम की 2 अंगूठी, 4 ग्राम का रिपेयर का पैंडल चोरी कर ले गए। इस सामान की कीमत करीब 7 लाख रुपये है।
चोरी की तलाश जारीः थाना प्रभारी
इस मामले को लेकर मॉडल टाउन थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)