Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Aug, 2024 06:48 PM
सेक्टर-9ए एरिया में पुलिस कर्मी का फोन चोरी कर करीब 76 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और डयूटी करने के बाद घर जाने के लिए गुड़गांव के दौलताबाद फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने...
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-9ए एरिया में पुलिस कर्मी का फोन चोरी कर करीब 76 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और डयूटी करने के बाद घर जाने के लिए गुड़गांव के दौलताबाद फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली पुलिस में तैनात फर्रुखनगर के ताजनगर निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि वे गुडग़ांव के राजीवनगर वेस्ट में किराए पर रहते हैं। बीते दिवस वे अपनी डयूटी करने के बाद रेल द्वारा गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से वे घर जाने के लिए सिटी बस पकडऩे के लिए दौलताबाद फ्लाईओवर पहुंचे। जहां भीड़ ज्यादा होने पर किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। चार-पांच दिन में उन्होंने इसी नंबर पर दूसरी सिम निकलवा ली। इस दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी ने फोन से एक्सिस बैंक के अकाउंट से 5 हजार 430 रुपए और एसबीआई बैंक अकाउंट से करीब 71 हजार 500 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।