Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 May, 2025 04:47 PM

हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिसके लिए अब एक सहेली प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग
चंडीगढ़ : हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिसके लिए अब एक सहेली प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग एक या इससे ज्यादा बेटियों वाली गर्भवती महिलाओं की निगरानी करेगा। प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए विभाग ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम तय किया है। जिसमें प्रत्येक गर्भवती की मैपिंग और ट्रैकिंग की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए विभाग ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम अभियान पर कार्य कराने के लिए सभी जिलों की जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र भेजा था। जिसे अब विभाग ने यह भी आदेश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्र के SMO (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) के साथ तालमेल बनाकर काम किया जाए। वहीं संबंधित गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित और जागरूक किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)