Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2023 03:00 PM

रादौर के गांव बापौली में करीब एक साल से बंद पड़ी मुरलीधर कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई।
रौदार (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव बापौली में करीब एक साल से बंद पड़ी मुरलीधर कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और बाद में मिट्टी व रेत की सहायता से लीकेज को बंद किया।
जानकारी के मुताबिक गांव बापौली के ग्रामीणों ने बताया कि इस केमिकल फैक्ट्री को प्रशासन की ओर से सील किया हुआ है। सील की गई फैक्ट्री से कुछ दिन पहले जहरीली गैस निकलनी शुरू हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह गैस बढ़ती गई। आज भारी मात्रा में गैस निकलती रही। जिसके बाद प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि गैस निकलने के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है। वहीं गैस के कारण आंखों में जलन हो रही है। काफी देर तक लीक हो रही गैस की जांच के बाद प्रशासन द्वारा मिट्टी व रेत की मदद से इस लीकेज को बंद किया गया। जिससे ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।
इस फैक्ट्री में करोड़ों रुपए की पकड़ी गई ड्रग्स
बता दें कि करीब एक साल पहले बापौली स्थित इस कैमिकल फैक्ट्री में करोड़ो रूपए की एफीड्रिन ड्रग्स पकड़ी गई थी। जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। जिसमें से कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कुछ अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)