Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2024 08:46 AM
शादी समारोह में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते है। चोरों की नजर महिलाओं के गहनों व कीमती सामान पर रहती है। ताजा घटना अंबाला से सामने आई है। जहां हिसार रोड पर स्थित व्हाइट ऑक बैंक्वेट हॉल में रिंग सेरेमनी के दौरान एनआरआई महिला का गहनों व नकदी से भरा पर्स...
अंबाला : शादी समारोह में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते है। चोरों की नजर महिलाओं के गहनों व कीमती सामान पर रहती है। ताजा घटना अंबाला से सामने आई है। जहां हिसार रोड पर स्थित व्हाइट ऑक बैंक्वेट हॉल में रिंग सेरेमनी के दौरान एनआरआई महिला का गहनों व नकदी से भरा पर्स चोरी हो गया। पुलिस में मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
दरअसल रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार के सभी लोग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे। एक तरफ रिंग सेरेमनी का फोटो शूट हो रहा था। वहीं एनआरआई महिला बैठी थी, जिसके पर्स पर शातिर चोरों की नजर थी। देखते ही देखते चोर महिला के पर्स को जैकेट के नीचे छिपाकर ले उड़ा। एनआरआई दंपती कुरुक्षेत्र के कड़ामी गांव से अंबाला रिश्तेदार की रिंग सेरेमनी में आए थे। पर्स में करीब 15 से 20 तोले सोना व मोबाइल था। हालांकि पुलिस ने पर्स में फोन होने पर उसे ट्रेस किया था लेकिन वह कुछ ही दूरी पर जाकर बंद कर दिया गया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)