Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Sep, 2023 07:11 PM

जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह बैंकों को अपना निशाना बना रहे हैं। जनपद की कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर सामान चोरी का मामला सामने आया है। मामले में नुकसान कितना हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज...
अंबाला (अमन कपूर): जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह बैंकों को अपना निशाना बना रहे हैं। जनपद की कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर सामान चोरी का मामला सामने आया है। मामले में नुकसान कितना हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके में कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़ कर सारा सामान उड़ा देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है चोरों ने बैंक की दीवार में ड्रिल से गड्ढा किया और उसमें दाखिल हुए। जिसके बाद 34 लॉकर को तोड़ उनमें रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। बैंक शुक्रवार को बंद हुआ था और शनिवार व रविवार की छुट्टी थी। जिसके बाद बैंक सोमवार को खुला तो 34 लॉकर टूटे मिले। उसमें क्या कुछ था इसको लेकर पुलिस बैंक ग्राहकों के बयान ले रही है। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 34 में से 8 लॉकर खाली थे। उसमें कोई सामान नहीं था। जो बैंक में कैमरे लगे थे उनका DVR भी चोर साथ ले गए हैं। ऐसे में पुलिस को अब आसपास लगे सीसीटीवी का भरोसा है। जिसका रिकॉर्ड पुलिस इकट्ठा कर रही है।

बैंक के लॉकर में ज्यादातर लोग अपने घर का गोल्ड सेफ रखने के लिए रखते हैं, लेकिन चोरों ने लॉकरों पर ही हाथ साफ कर दिया। जिससे बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बैंक मैनेजर भारत भूषण ने बताया कि बताया चोर पीछे से बैंक की दीवार में छेद कर घुसे थे। उसके बाद स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। यहां 34 लॉकर तोड़े इनमें से 26 में गहने समेत अन्य कीमती सामान थे। चोरों ने लॉकर को कटर से काटकर सामान लेकर चले गए। ग्राहकों से बातचीत के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की कितना नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)