Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Dec, 2025 07:09 PM

इंद्री गांव बीबीपुर जाटान स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आंगनवाड़ी को निशाना बनाते हुए
इंद्री (मेनपाल कश्यप) : इंद्री गांव बीबीपुर जाटान स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आंगनवाड़ी को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। अलमारियों में रखा अनाज बिखरा हुआ मिला, जबकि दो गैस सिलेंडर चोरी कर लिए गए। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपये आंकी जा रही है।
आंगनवाड़ी वर्कर उर्मिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जब सुबह आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचीं तो चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने केंद्र में रखी दो अलमारियों के ताले तोड़ दिए। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि समशेर सिंह को सूचना दी गई और डायल 112 पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)