Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jan, 2026 03:58 PM

हरियाणा में राजस्व विभाग से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही पटवारियों की कमी जल्द दूर होने वाली है। सरकार को आगामी दो महीनों के भीतर करीब 2700 नए पटवारी मिल जाएंगे। इन पटवारियों का एक वर्षीय ट्रेनिं पूरी हो चुकी है...
चंडीगढ़ : हरियाणा में राजस्व विभाग से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही पटवारियों की कमी जल्द दूर होने वाली है। सरकार को आगामी दो महीनों के भीतर करीब 2700 नए पटवारी मिल जाएंगे। इन पटवारियों का एक वर्षीय ट्रेनिं पूरी हो चुकी है और अब वे विभागीय परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
राज्य के 16 जिलों में स्थित पटवार प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनी पटवारियों की ट्रेनिंग अवधि पूरी हो चुकी है। नियुक्ति से पहले इन्हें विभागीय परीक्षा पास करनी अनिवार्य है, जिसके लिए राजस्व विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी।
15 से 17 जनवरी तक होगी परीक्षा
राजस्व विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 से 17 जनवरी तक लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि 19 जनवरी को प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इस दौरान ट्रेनी पटवारियों को गणित, भूमि अभिलेख नियमावली (लैंड रिकॉर्ड मैनुअल) सहित अन्य विषयों के पेपर देने होंगे।
इन जिलों में होगा एग्जाम
यह परीक्षाएं कैथल, करनाल, सिरसा, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत, पंचकूला और जींद जिलों के पटवार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
पटवारी कर चुके हैं प्रदर्शन
गौरतलब है कि प्रशिक्षण पूरा कर चुके पटवारी अपनी नियुक्ति को लेकर पूर्व में कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब विभागीय परीक्षा पूरी होने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। नए पटवारियों की नियुक्ति से प्रदेश के राजस्व कार्यों में तेजी आएगी और आम लोगों को जमीन से जुड़े कार्यों में राहत मिलने की उम्मीद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)