Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Dec, 2025 09:02 PM

राजस्थान के जोधपुर से दिल्ली आ रही मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे के डिप्टी सीटीआई का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करके गुड़गांव जीआरपी में भेजी गई है। जिसके आधार पर...
गुड़गांव (ब्यूरो): राजस्थान के जोधपुर से दिल्ली आ रही मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे के डिप्टी सीटीआई का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करके गुड़गांव जीआरपी में भेजी गई है। जिसके आधार पर गुड़गांव जीआरपी कार्रवाई कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसाार, राजस्थान के जोधपुर निवासी व रेलवे में डिप्टी सीटीआई भीम सिंह (29) नवंबर को जोधपुर से दिल्ली आ रही मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन-22996 में एसी एम-1 व 2 और स्लीपर क्लास-5 व 6 में ड्यूटी पर थे। जब ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वह बैग को बाहर रखकर बाथरूम चले गए। वे वापिस आए तो उनका बैग नहीं मिला। आसपास पता करने पर भी बैग के बारे में जानकारी नहीं मिली। बैग में हैंड टर्मिनल मशीन (एचएसटी), एक्सेस फेयर टिकट (ईएफटी) कूपन, रेलवे किराया सूची मीमो बुक रखे हुए थे।
जांच अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई जीरो एफआईआर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन की जा रही है। मामले में पीड़ित से बैग चोरी होने के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है। वहीं, गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की 29 नवंबर की फुटेज भी खंगाली जाएंगी।