Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2026 12:58 PM

बावल क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई स्थानों को निशाना बनाते हुए करीब सात दुकानों और एक मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): बावल क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई स्थानों को निशाना बनाते हुए करीब सात दुकानों और एक मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
चोर शटर कटर की मदद से दुकानों के शटर काटकर अंदर घुसे और लाखों रुपये का सामान व नगदी चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मल्लूवास में छह दुकानों में चोरी की वारदात हुई, जबकि गांव नांगल तेजू के बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान को भी चोरों ने नहीं बख्शा। इसके अलावा झाबुआ रोड स्थित ढाणी अहीर में शिव मंदिर के दान पात्र को तोड़कर उसमें रखी नगदी चोरी कर ली गई।
एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर हुई इन वारदातों से क्षेत्रवासियों में भय के साथ-साथ आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों और दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और गश्त बढ़ाने की मांग की है।