Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2026 12:58 PM

विद्यार्थियों के नाम, फोटो और विषय में किसी तरह की गलती या फिर कुछ बदलाव करना है तो उसमें संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को फार्म में संशोधन करने
डेस्क: विद्यार्थियों के नाम, फोटो और विषय में किसी तरह की गलती या फिर कुछ बदलाव करना है तो उसमें संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों को फार्म में संशोधन करने के लिए मौका दिया है। जिसके चलते अस्थायी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को 7 जनवरी तक ही इसे दुरूस्त करवाना होगा। जिले में 478 सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं। विद्यार्थियों को इस साल कक्षा दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में बैठने की तैयारी की जा रही है।
इन परीक्षाओं को लेकर फार्म पहले ही भरे जा चुके हैं, जिसमें किसी भी तरह की गलती है या फिर उसमें कुछ संशोधन किया जाना है तो उसके लिए बोर्ड ने एक मौका दिया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। चेक लिस्ट जारी कर सुधार का आखिरी अवसर दिया है। कोई विद्यार्थी पहले से पढ़ रहे सब्जेक्ट की जगह पर कोई प्रायोगिक विषय लेना चाहता है तो 100 रुपये फीस देकर आनलाइन पोर्टल पर विषय बदल सकता है। सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थी को पांच अनिवार्य विषय के अलावा 6वां विषय लेना चाहता है तो दो सौ रुपये देकर और एक हजार रुपये लेट फीस देकर बदलाव कर सकता है।
विद्यार्थियों की चेक लिस्ट में यदि कोई गलती है तो उसके लिए एक ओर मौका दिया गया है। जिसे समय पर दुरूस्त करवा सकते हैं। समय निकलने के बाद कोई फेरबदल नहीं होगा। इसका मकसद विद्यार्थियों को परीक्षा के समय को दिक्कत ना आए।