हरियाणा में 'गायब सरकार' और हर तरफ़ अपराध से मचा हाहाकार : रणदीप सुरजेवाला

Edited By Isha, Updated: 04 Jan, 2026 05:24 PM

haryana has a  missing government

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला रविवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और आमजन

नरवाना (गुलशन चावला): कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला रविवार को नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और आमजन के दुख-सुख में शामिल भी हुए। नरवाना दौरे पर सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा शासित 'गायब सरकार' है और इसी कारण प्रदेश में हर तरफ़ अपराध से हाहाकार मचा हुआ है। गांव-शहर, घर-बाहर, दुकान-सड़क हर तरफ गुंडो की मनमर्ज़ी और लूटमार का आतंक है !

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनीपत के राई विधानसभा में इनेलो के युवा नेता भूपेंद्र सिंह उर्फ बीनू दहिया की हत्या प्रदेश में अपराध राज का गवाह है। कल रात की पानीपत और करनाल की दो दिल दहलाने वाली नृशंस वारदात भी इस बात का प्रमाण हैं । करनाल के सेक्टर-16 इलाके में बदमाशों ने अचानक हमला बोलकर सर्राफा व्यापारी के साथ बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे दिया ! पानीपत में भी एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव अर्धनग्न अवस्था में खेतों में पड़ा मिला!

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के फैलाए "जंगलराज" में नए साल में भी रंगदारी, फ़िरौती और गोलीबारी से हरियाणा का बुरा हाल है। पानीपत शहर के देशराज कॉलोनी में दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर म ₹10 लाख की फिरौती मांगी। वहीं हिसार के राजीव नगर में भी डेयरी संचालक के घर के बाहर बाइक से आए तीन बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए ! सुरजेवाला ने कहा कि नूंह में भी लुटेरे करीब सवा करोड़ रुपए की सोने और चांदी का सारा सामान चादर की गठरी में बांधकर निकल गए! हर दिन हरियाणा में अपराधियों का आतंक कहर बरपा रहा है, पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का अंधकार है। मगर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सैनी क़ानून-व्यवस्था और लोगों को सुरक्षा की जिम्मेदारी से गायब, सत्ता के सतरंगी ख्यालों में ही खोए हैं ! हरियाणा में भाजपा के फैलाए जंगलराज में "इज़ ऑफ डूइंग क्राइम" का कहर है।

सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आए दिन महिलाओं के खिलाफ बढ़ते जघन्य और क्रूर अपराध देश और प्रदेश को शर्मसार करने वाले हैं। पूरे प्रदेश में 'अपराध का राज' क़ायम हो गया है, हर तरफ़ भय और आतंक का कहर है।मगर मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सैनी जिम्मेदारी से मुंह फेर केवल 'बयानवीर' बने फिर रहे हैं। हरियाणा में 'कानून का शासन' अब केवल कागजों पर रह गया है, भाजपा के 'नायाब नकारेपन' के काल में पूरा प्रदेश 'बेलगाम अपराध' से बेहाल है।भाजपा के फैलाए "घोर जंगलराज" में हरियाणा अपराध की आग में झुलस रहा है ! हर दिन कहर बरपाते बेख़ौफ़ अपराधियों और गुंडों के गिरोहों ने पूरे प्रदेश को दहशत में जीने पर मजबूर कर दिया है !

ऐसा लगता है प्रदेश में पुलिस प्रशासन और सरकार सिर्फ हरियाणा के लोगों को सताने और लूट मचाने के लिए ही है, लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से कोई मतलब ही नहीं ! हत्या, रंगदारी, फिरौती, धमकी और गोलीबारी हरियाणा में अब "न्यू नॉर्मल" हो गया है और नायब सरकार का "नकारापन" जानलेवा साबित हो रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधियों का आतंक चरम पर है, धमकी, फिरौती, रंगदारी, गोलीबारी और लूटमारी से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त और भय ग्रस्त है ! मगर मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सैनी "झूठ की सवारी" और "गप्पबाजी की बीमारी" छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं परंतु इसकी कीमत रोज़ हरियाणा के लोगों को चुकानी पड़ रही है !

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!