विधायक-सीएमओ के विवाद की जांच करने चंडीगढ़ से कैथल पहुंची टीम

Edited By Shivam, Updated: 16 Oct, 2020 08:41 PM

the team reached kaithal from chandigarh to investigate the mla cmo dispute

कैथल विधायक लीलाराम और सीएमओ जयभगवान विवाद के चलते आज 3 डायरेक्टरों की एक टीम चंडीगढ़ से जांच के लिए कैथल पहुंची। टीम में डॉ. वंदना, डॉ. बीके राजौरा व डॉ. अश्रुदीन शामिल थे, जिन्होंने पहले गुहला में जाकर मिली शिकायत की जांच की। उसके बाद टीम कैथल...

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): कैथल विधायक लीलाराम और सीएमओ जयभगवान विवाद के चलते आज 3 डायरेक्टरों की एक टीम चंडीगढ़ से जांच के लिए कैथल पहुंची। टीम में डॉ. वंदना, डॉ. बीके राजौरा व डॉ. अश्रुदीन शामिल थे, जिन्होंने पहले गुहला में जाकर मिली शिकायत की जांच की। उसके बाद टीम कैथल सीएमओ ऑफिस पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच की। डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि चंडीगढ़ से एक जांच टीम आई थी, टीम ने गुहला व कैथल से मिली शिकायतों पर जांच की है।

गौरतलब है कि विधायक लीलाराम ने सीएमओ की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शिकायत की थी कि आउट सोर्सिंग की भर्तियों में सीएमओ जयभगवान ने गड़बड़ी की है। इसके बाद मेडिकल एसोसिएशन ने सभी आरोपों की निराधार बताया था और मुख्यमंत्री की जांच के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद दो ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, फिर मामला गरमा गया था। अब चंडीगढ़ से मामले की जांच के लिए टीम पहुंची।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!