Crime in Haryana: बदमाशों ने सरेआम किया हवाई फायर,  आढ़ती को धमकी देकर हुए फरार

Edited By Isha, Updated: 01 May, 2025 05:55 PM

the miscreants fired in the air in public

अंबाला जिला की नारायणगढ़ विधानसभा में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। नारायणगढ़ की मंडी में आज बदमाशों ने सरेआम हवाई फायर कर कानून की धज्जियां उड़ाई व आढ़ती के लिए धमकी जारी

अंबाला(अमन): अंबाला जिला की नारायणगढ़ विधानसभा में आए दिनों फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। नारायणगढ़ की मंडी में आज बदमाशों ने सरेआम हवाई फायर कर कानून की धज्जियां उड़ाई व आढ़ती के लिए धमकी जारी कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट चुकी है।

अंबाला का नारायणगढ़ क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है। बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड का खौफनाक मंजर नारायणगढ़ अभी भुला नहीं है वो पहले ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस के गले की फांक बना है तो अब नारायणगढ़ मंडी में बदमाशों ने हवाई फायर किए और आढ़ती बुद्धिराजा के लिए धमकी जारी कर आसानी से फरार हो गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने हवा में 3 फायर किए और बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

 मंडी में हवाई फायर की घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी है तो वहीँ इस घटना के बाद खौफ का माहौल भी है। फिलहाल पुलिस ने जल्द बदमाशों को काबू करने का दावा किया है। देखना होगा कब तक पुलिस के हाथ बदमाशों की गिरेबान तक पहुंचते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

175/2

17.0

Mumbai Indians are 175 for 2 with 3.0 overs left

RR 10.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!