बारिश में सड़क बनाने वाली वीडियो वायरल होने पर जागा विभाग, ठेकेदार पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 01 Jul, 2024 02:07 PM

the department said about building the road in the rain

हरियाणा में शनिवार को हुई बारिश में काफी जल भराव देखने को मिला। वहीं एक वीडियो सामने आया जो करनाल के नमस्ते चोक था। जिसमें मजदूर बारिश में भी सड़क बनाते हुए नजर आए। ये सड़क तारकोल डालकर बिछाई जा रही थी।

करनाल: हरियाणा में शनिवार को हुई बारिश में काफी जल भराव देखने को मिला। वहीं एक वीडियो सामने आया जो करनाल के नमस्ते चोक था। जिसमें मजदूर बारिश में भी सड़क बनाते हुए नजर आए। ये सड़क तारकोल डालकर बिछाई जा रही थी। झमाझम बारिश में मजदूरों का काम जारी था। जिसके बाद सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि कुछ देर बाद काम रोक दिया गया था, लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी बीजेपी और सड़क बनाने वाले विभाग को आड़े हाथों लेती हुई नजर आई।

 

बता दें कि ये सड़क PWD विभाग की तरफ से बनाई जा रही थी। इस बारे में अब पीडब्ल्यूडी विभाग सुप्रीडेडेंट इंजिनियर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नमस्ते चोक के पास सड़क बनाई जा रही थी। उन्होंने बताया की नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक ये सड़क है, 900 मीटर  की ये सड़क है। जिसकी लागत 1.5 करोड़ रुपए है। इस पर दो लेयर बनानी है, हमने काम शुरू किया और अचानक से तेज बारिश आ गई।

 

PunjabKesari

 

ठेकेदार पर होगी विभागीय कार्रवाई

 

उन्होंने बताया कि बारिश में पानी इकट्ठा होता है और उसके बाद हमने तुरंत काम बंद कर दिया। जो बारिश के दौरान काम हुआ है उसे हम निकालकर पूरा दोबारा करवाएंगे। जब उनसे पूछा कि बारिश में भी मजदूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बादल बने हुए थे, काम चल रहा था, अचानक से तेज बारिश आ गई। मशीनरी और तारकोल होता है तो ऐसे में काम बंद करने में समय लगता है। लेकिन हमने बारिश आने के कुछ समय के बाद वो काम बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई  होगी, सबसे बड़ी कार्रवाई यही है कि ठेकेदार बारिश में जो सड़क का टुकड़ा बना है करीब 100 से 150 मीटर का वो दोबारा बनाएगा। जिसकी लागत 5 लाख रुपए के आस पास है। उन्होंने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं कोई भी सड़क बनाने में कहीं पर भी लापरवाही ना हो।

 

कांग्रेस ने भी जमकर बोला हमला

 

PunjabKesari

 

वहीं कांग्रेस पार्टी भी जमकर हमला बोलती हुई नजर आई। कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि विभाग ने सड़क बनाने का एक नया तरीका इजाद किया है कि वो बारिश में तारकोल बिछाकर सड़क बना रहे हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये बीजेपी का भ्रष्टाचार नहीं बल्कि राष्ट्रवाद है। बहराल करनाल की एक सड़क जो बारिश में बनाई जा रही थी उसका वीडियो मीडिया में आने के बाद सियासत गरमा गई है।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!