Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 Jun, 2023 04:23 PM

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज प्रेस-कॉन्फ्रेंस की।
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मनोहर लाल की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। ज्योतिसर थीम पार्क कुरुक्षेत्र के लिएकंसल्टेंट हायर करने से लेकर टेंडर देने तक हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है।उन्होंने कहा कि खुद सरकार की कमेटी ने जिस काम को 48 करोड़ का बताया। सीएम की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी ने उस काम के लिए 64 करोड़ को मंजूरी क्यों दी।
कंपनी हायर करने के लिए 50 नंबर का रखा गया इंटरव्यू: ढांडा
उन्होंने कहा कि टेगबीन नाम की कंपनी को 30 करोड़ के काम के लिए कंसल्टेंट हॉयर किया, लेकिन प्रोजेक्ट बाद में 200 करोड़ का हुआ। मनमर्जी की कंपनी हायर करने के लिए 50 नंबर का इंटरव्यू रखा। सीवीजी गाइडलाइंस के मुताबिक 20 नंबर का ही इंटरव्यू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि क्या टेगबीन आज भी 200 करोड़ के कंसल्टेंसी के लिए एलिजिबल है। उन्होंने कहा कि सीएम डायरेक्ट नाम की एक इवेंट कंपनी को भी 130 करोड़ के काम में शामिल किया गया। साथ ही सीवीजी की गाइड लाइन को दरकिनार करके टेंडर देने का कामकिया गया। क्या इस कंपनी के पास इतने बड़े काम का तजुर्बा था।
सरकार ने काम से पहले ही 5 करोड़ का पेमेंट जारी किया: ढांडा
28 जुलाई 2022 को काम अलॉट हुआ। जिसके 15 दिन बाद बैंक गारंटी देनी थी। जबकि बैंक गारंटी मार्च 2023 में भरी गई। सरकार ने बैंक गारंटी से पहले ही 5 करोड़ की पेमेंट जारी की और काम से पहले पेमेंट क्यों किया। करीब 5 करोड़ की बैंक गारंटी कंपनी को भरनी थी। सरकार ने पेमेंट करके बैंक गारंटी के लिए कंपनी को पैसा दिया। अनुराग ढांडा ने कहा हाई पावर परचेज कमेटी के चेयरमैन सीएम है। इस कमेटी ने इस मामले मेंसब कमेटी बनाई थी। जिसके सदस्य रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ चमन लाल थे। इनकी सिफारिशों को दरकिनार कर दिया गया। इस सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कई खामियां उजागर की, लेकिन इसके बाद भी 64 करोड़ में कंपनी को काम दिया गया। अनुराग ढांडा ने कहा इस कंपनी ने अब तक काम शुरू नहीं किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)