Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2023 05:40 PM

पलवल में 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता ईंट के भट्ठे पर मजदूरी करके गुजारा कर रहे थे।
पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल में 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में अदालत ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता ईंट के भट्ठे पर मजदूरी करके गुजारा कर रहे थे। यह मामला आरोपी के खिलाफ 2021 में थाना मुंडकटी में दर्ज हुआ था। आरोपी ने हैवानियत की हदें पार कर हत्या की थी और मौके पर ही शव को जंगल में फेंक कर फरार हुआ था।
पीड़िता के अधिवक्ता राजेन्द्र खत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को सही मायनों में न्याय मिला है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार तेवतिया, पूर्व प्रधान सुनील डागर व वरिष्ठ अधिवक्ता निशांत शर्मा ने अदालत के फैसले की सराहना की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह के फैसलों से जघन्य अपराधों पर लगाम लगेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)