Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2026 12:23 PM

दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना-1 (दयालु) का अब पात्रों को ही लाभ मिलेगा। इस योजना के लाभार्थियों का मृत्यु प्रमाण-पत्र अब पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) से जोड़ दिया गया है।
चंडीगढ़: दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना-1 (दयालु) का अब पात्रों को ही लाभ मिलेगा। इस योजना के लाभार्थियों का मृत्यु प्रमाण-पत्र अब पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) से जोड़ दिया गया है।
इससे अब मृत्यु प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण, पीपीपी डाटा से आसानी से सत्यापित किया जा सकेगा। लाभ भी सही लोगों को मिलेगा। हेल्प मी मोबाइल एप की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को वित्तीय सहायता आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सीधे डीबीटी से समय पर भेजी जा रही है। एप से आवेदनकर्ता योजना और अपने आवेदन को ट्रैक भी कर सकेगा।मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 5794 लाभार्थियों के खाते में 217.36 करोड़ रुपये जारी किए। अब तक इस योजना के तहत 49 हजार 998 लाभार्थियों को 1881.355 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। ब्यूरो