आरोपी श्रीकांत के नवराज शिशु का शव प्रशासन ने कब्र से निकाला, सोमवार को होगा पोस्टमार्टम
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Feb, 2023 09:32 PM

राजस्थान के घाटमीका मामले में आरोपी श्रीकांत के मृत नवराज शिशु के शव के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में बाहर निकाला गया है।
भिवानी(अनिल): राजस्थान के घाटमीका मामले में आरोपी श्रीकांत के मृत नवराज शिशु के शव के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। साथ ही मेडिकल कॉलेज नलहड़ शवगृह में रखवा दिया गया है। सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा।
बता दें कि बीते दिनों भिवानी में बोलेरो में मिले नरकंकाल मामले बजरंग का दल के कार्यकर्ता श्रीकांत पर आरोप लगा है। जिसकी पकड़ के लिए पुलिस उसके घर गई थी,लेकिन वह नहीं मिला था। वहीं उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मार पीट की गई,जिसके अगले दिन उसने शिशु को जन्म दिया तो वह मृत पैदा हुआ। परिजनों ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पिटाई से महिला को चोट लगने से शिशु की मौत हुई है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में परिजनों के साथ जाकर कब्र से शिशु के शव को बाहर निकाला गया है। पोस्टमार्टम के बाद साफ हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)