सोनीपत में बदमाशों का आतंक, तमंचे के बल पर दुकानदार से मारपीट, नकदी और जेवर लूटे (VIDEO)
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 08 Jun, 2023 09:36 PM
शहर में अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। खरखोदा में एक आढ़ती से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। खरखोदा में एक आढ़ती से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं दूसरी सेक्टर 23 में दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने एक दुकानदार से पहले तो मारपीट की। साथ ही तमंचे के बल पर 50 हजार रुपए की सोने की चेन और दुकान में रखी हजारों रुपए की चॉकलेट लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
बता दें कि सोनीपत में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है। इसका अंदाजा आज जिले में हुई तो लूट की वारदातों से लगाया जा सकता है। पहले तो खरखोदा में एक आढ़ती से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया तो दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके सेक्टर 23 में स्थित अमन नाम की एक कंफेक्शनरी में हथियारों से लैस छह बदमाश घुसे और दुकानदार मुकेश मलिक को बेरहमी से पीटा और फिर तमंचे के बल पर उसे 50 हज़ार रुपए, एक सोने की चैन और दुकान में रखी हजारों रुपए की चॉकलेट लूटकर फरार हो गए।
वहीं दुकानदार मुकेश मलिक का कहना है कि मैं जब अपनी दुकान में बैठा था। तब वहां पर बदमाश आए और पहले तो उसके साथ मारपीट की और बाद में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलते ही आला अधिकारी, सोनीपत सिटी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी गई। इस लूट की वारदात की जानकारी देते हुए एसीपी नर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story
(Video) धड़ाम से गिरे, शर्ट भी फटी...कॉलर से घड़ीसकर ले गई ED, ऐसे गिरफ्तार हुए पूर्व कांग्रेस...

बदमाशों के हौंसले बुलंद, पेट्रोल पंप के कैशियर पर हमला कर लूटे 8 लाख रूपए

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने ATM लूटने का प्रयास, कैश बॉक्स नहीं खुलने से मंसूबों पर फिरा पानी

बहादुरगढ़ में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने की लूट, व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जनता में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांगः पूर्व कैप्टन...

चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम, पुलिस ने आरडीएक्स के साथ दो आतंकी पकड़े

सोनीपत में दीवार को लेकर 2 गुटों में झगड़ा, बुजुर्ग की गई जान

सोनीपत में किसानों का सरकार और अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल, वादाखिलाफी का आरोप

सोनीपत में बहन को गोलियों से भूना, कलयुगी भाई की घिनौनी करतूत

सोनीपत में जवानों से वसूली करने वाला TTE सस्पेंड, जंग पर जा रहे थे सैनिक