Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2024 01:52 PM
जनता के उम्मीदवार तरुण जैन द्वारा डाबड़ा चौक व फूल मार्केट में चलाए गए जनसंपर्क अभियान को जबरदस्त सफलता मिली। प्रतिष्ठान संचालकों ने तरुण जैन को फूल मालाएं और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
हिसार (विनोद सैनी) : जनता के उम्मीदवार तरुण जैन द्वारा डाबड़ा चौक व फूल मार्केट में चलाए गए जनसंपर्क अभियान को जबरदस्त सफलता मिली। प्रतिष्ठान संचालकों ने तरुण जैन को फूल मालाएं और पटका पहनाकर सम्मानित किया। कई दुकानदारों ने जैन के गले मिलकर आत्मीयता जताते हुए हौसला भी बढ़ाया। तरुण जैन ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ अर्बन एस्टेट-2 में आयोजित जलपान समारोह में भी हिस्सा लिया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तरुण जैन ने कहा कि हिसार की जनता अब जिंदल गेस्ट हाउस की गुलामी नहीं चाहती। पूर्व विधायक व मंत्री अक्सर दिल्ली रहते हैं और सालभर में कभी-कभी जिंदल गेस्ट हाउस में दर्शन देते हैं। जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही 8 अक्टूबर के बाद जनता उनके दर्शनों के लिए तरस जाएगी। इसलिए शहरवासियों को सोच-समझकर ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो 24 घंटे उनके बीच रहे और समस्याओं का समाधान भी करवा सके।
तरुण जैन ने कहा कि वर्षों तक विधायक व मंत्री रहने के बाद हिसार शहर की बदहाल तस्वीर नहीं बदल पाई है। मुख्य सड़कों व गलियों में बारिश के पानी से होने वाली जलभराव की समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ। दिल्ली रोड की हालत किसी से छिपी नहीं है। बारिश में यहां स्वीमिंग पुल जैसे हालात हो जाते हैं। इतना ही नहीं यहां गड्ढों की भरमार है और आवागमन करना बड़े साहस का काम है। जैन ने कहा कि यदि सेवा व विकास की सच्ची चाहत होती तो दिल्ली रोड सहित अन्य सड़कें जर्जर हालत में नहीं होती। उन्होंने कहा कि छोटी सातरोड़ के पास के ओवरब्रिज की ड्रॉइंग बदलवाकर उसे घुमावदार बना दिया गया। यह ओवरब्रिज अब दुर्घटनाओं वाले पुल के नाम से मशहूर है। तरुण जैन ने कहा कि हिसारवासियों के लिए लचर सीवरेज व्यवस्था व दूषित पेयजल आपूर्ति भी बहुत बड़ी समस्या है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)