गर्मियों में रखना होगा पशुओं का ख्याल, दुधारू पशुओं को खिलाएं ये चारा, बढ़ जाएगी दूध देने की क्षमता !

Edited By Isha, Updated: 24 May, 2024 03:47 PM

take care of animals in summers

पिछले कई दिनों से हरियाणा में पड़ रही भीष्ण गर्मी से जहां इंसानी जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, इसका असर दुधारू पशुओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में पशु पालकों को भी दुधारू पशुओं का खास ध्यान रखना होगा, जिससे उनके पशुओं के दूध उत्पादन पर कोई...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): पिछले कई दिनों से हरियाणा में पड़ रही भीष्ण गर्मी से जहां इंसानी जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, इसका असर दुधारू पशुओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में पशु पालकों को भी दुधारू पशुओं का खास ध्यान रखना होगा, जिससे उनके पशुओं के दूध उत्पादन पर कोई असर ना पड़ सके।

इसे लेकर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने पशु पालकों को लोबिया चारे की फसल खिलाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं के लिए लोबिया चारे की फसल लाभकारी है। लोबिया की खेती आमतौर पर सिंचित क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है। यह गर्मी और खरीफ मौसम की जल्द बढऩे वाली फलीदार, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट चारे वाली फसल है। उन्होंने बताया कि गर्मियों में दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए लोबिया का चारा अवश्य खिलाना चाहिए। इसके चारे में औसतन 15-20 प्रतिशत प्रोटीन और सूखे दानों में लगभग 20-25 प्रतिशत प्रोटीन होती है। 

उन्होंने बताया कि किसान लोबिया की उन्नत किस्में लगाकर चारा उत्पादन बढ़ा सकते हैं। लोबिया की सी.एस. 88 किस्म, एक उत्कृष्ट किस्म है जो चारे की खेती के लिए सर्वोतम है। यह किस्म विभिन्न रोगों विशेषकर पीले मौजेक विषाणु रोग के लिए प्रतिरोधी व कीटों से मुक्त है। इस किस्म की बिजाई सिंचित एवं कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी तथा खरीफ के मौसम में की जा सकती है। कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने किसानों को लोबिया फसल की बिजाई संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हरे चारे के अलावा दलहन, हरी फली (सब्जी) व हरी खाद के रूप में अकेले अथवा मिश्रित फसल के तौर पर भी लोबिया को उगाया जाता है। हरे चारे की अधिक पैदावार के लिए इसे सिंचित इलाकों में मई में तथा वर्षा पर निर्भर इलाकों में बरसात शुरू होते ही बीज देना चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!