Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Feb, 2025 05:40 PM
![sudden accident in dadri car of friends going to wedding overturned](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_38_442418978dadri31-ll.jpg)
दादरी में नेशनल हाइवे 334-B दादरी-लोहारू रोड पर गांव मांढी हरिया के समीप एक कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसा कार के आगे नीलगाय आने के कारण बताया जा रहा है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी में नेशनल हाइवे 334-B दादरी-लोहारू रोड पर गांव मांढी हरिया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसा कार के आगे नीलगाय आने के कारण बताया जा रहा है। मृतक की पहचान गांव मांढी निवासी अंकित के रूप में हुई है। वहीं घायलों को इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव मांढी केहर निवासी अनिकेत कार में अपने चार दोस्तों के साथ झज्जर जिले के गांव खेड़ा थूरा में दोस्त की शादी में जा रहा था। उसी दौरान नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव मांढी हरिया के समीप नील गाय अचानक से सामने आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार सभी पांचों दोस्तों को चोटें आई।
मृतक दुकान पर करता था काम
इस हादसे में 23 वर्षीय अनिकेत को ज्यादा चोटें लगने के कारण हिसार में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हिसार में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अनिकेत अविवाहित था और वह मोबाइल दुकान पर काम करता था। वहीं घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_39_405740719dadri2.jpg)
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)