Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jan, 2023 02:50 PM

हरियाणा में आज छात्र संगठन इनसो ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसमें इनसो के प्रदेश प्रभारी रेवाड़ी निवासी रवि मसीत व इनसो का प्रदेश अध्यक्ष...
चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा में आज छात्र संगठन इनसो ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसमें इनसो के प्रदेश प्रभारी रेवाड़ी निवासी रवि मसीत व इनसो का प्रदेश अध्यक्ष यमुनानगर निवासी अजय राव को बनाया गया है। यह घोषणा जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। इस अवसर पर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व अन्य इनसो नेता भी मौजूद रहे।
वहीं दिग्विजय चौटाला ने बताया कि इनसो सामान्य परिवार से आने वाले छात्र नेताओं को राजनीतिक में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों छात्र नेता इनसो को नई पहचान दिलाएंगे। यह दोनों छात्र लंबे समय से इनसो से जुड़े है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)