Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Mar, 2023 06:11 PM

काछवा रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर में एक छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा को नहर में कूदता देख कुछ लोगों ने उसको बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं आई ...
करनाल : जिले में काछवा रोड स्थित पश्चिमी यमुना नहर में एक छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा को नहर में कूदता देख कुछ लोगों ने उसको बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बाहर नहीं आई और देखते ही देखते पानी में ओझल हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा करनाल के एक गांव की रहने वाली है। वह बीए की छात्रा थी। आज दोपहर वह घर पर बिना किसी को बताए करनाल आ गई और काफी देर तक नहर पर ही घूमती रही। दोपहर बाद अचानक नहर के पुल से पानी में छलांग लगा दी।
जब नहर में छात्रा ने छलांग लगाई तो वहां से गुजर रहे बाइक सवार ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई। वह छात्रा को बाहर निकाल रहा था तो उसने बाहर आने से मना कर दिया और वह देखते ही देखते पानी में डूब गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे रामनगर थाना के SHO जगबीर ने बताया कि पुलिस व गोताखोरों की टीम छात्रा की नहर में तलाश कर रही है। छात्रा करनाल के गांव काछवा की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)