Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Jan, 2026 06:43 PM

पालम विहार थाना एरिया में मुफ्त में चाय-परांठा नहीं देने पर युवक ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ रेहड़ी वाले से जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना एरिया में मुफ्त में चाय-परांठा नहीं देने पर युवक ने दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ रेहड़ी वाले से जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पूरी वारदात के बारे में जानकारी ले रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी राम मिश्रा ने बताया कि वह गुड़गांव के पालम विहार में रेजांगला चौक के पास रहता है। 1/2 जनवरी की रात करीब 12.30 बजे जब वह अपनी रेहड़ी पर चाय बना रहा था। इसी दौरान मुल्लाहेड़ा गांव निवासी हितेश यादव अपनी गाड़ी लेकर आया और परांठे व चाय लेने के लिए साथ ही सिगरेट का पैकेट भी ले लिया। जब राम मिश्रा ने खाने व सिगरेट के रुपये मांगे तो हितेश यादव रुपये देने से मना करने लगा और खाने-पीने की चीजें मुफ्त में ले जाने की बात कहने लगा। राम मिश्रा ने मना किया तो हितेश यादव गालियां व धमकी देते हुए वहां से चला गया। इसकी कुछ देर बाद वह पांच-छह युवकों को साथ लेकर वापस रेहड़ी पर आया और राम मिश्रा व दुकान पर काम करने वाले गणेश के साथ मारपीट की। युवकों ने रेहड़ी पर चाय बनाने बाले पतीला उठाकर फेंक दिया व रेहड़ी पर तोडफ़ोड़ की।
जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि मामले को लेकर हितेश यादव व अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पूरी वारदात के बारे में जानकारी जा रही है। छानबीन के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।