Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Feb, 2023 11:13 AM

शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए। उनमें से दो लड़कों ने बाइक से उतर कर गली में खड़ी पिकअप गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
टोहाना(सुशील) : शहर में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात भी बाजीगर बस्ती में खड़ी एक पिकअप गाड़ी पर तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पत्थर बरसा कर पिकअप गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देर रात 3 बजे की घटना, अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज
पिकअप गाड़ी पर हुए पथराव की यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर बाजीगर बस्ती निवासी पांडू राम ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए। उनमें से दो लड़कों ने बाइक से उतर कर गली में खड़ी पिकअप गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि पिकअप के शीशे टूटने से उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पिकअप के मालिक ने बताया कि वह नहीं जानता कि उसकी गाड़ी पर पत्थराव करने वाले लड़के कौन हैं। उसने पुलिस से अपील की है कि अज्ञात हमलावरों का पता लगाकर उसने नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)