Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 May, 2025 07:39 PM

पानीपत से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसी नौमान के पानीपत में ही रहने वाले मौसा राशिद ने कहा है कि जो देश के साथ गद्दारी करेगा, वो जीने के लायक नहीं है। राशिद ने कहा कि अगर पुलिस या सरकार उसे फांसी भी तोड़ देगी तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसी नौमान के पानीपत में ही रहने वाले मौसा राशिद ने कहा है कि जो देश के साथ गद्दारी करेगा, वो जीने के लायक नहीं है। राशिद ने कहा कि अगर पुलिस या सरकार उसे फांसी भी तोड़ देगी तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
जानकारी देते हुए नौमान के मौसा राशिद ने बताया कि नौमान यूपी के कैराना में आता-जाता रहता था। जब वह पानीपत से दिल्ली गया था तो IB ने बस में दबोच लिया। हमें भी तभी पता चला। राशिद ने बताया कि हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। पुलिस हमारे सारे घर की तलाशी ले चुकी है और पूरे परिवार से पूछताछ भी कर चुकी है।
पाकिस्तान को दे रहा था जानकारी
बता दें कि पुलिस ने पानीपत से नौमान को पाकिस्तानी को खुफिया जानकारी देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गए जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में किसी इकबाल नाम के आतंकी के टच में था। वह उसे देश से जुड़ी खुफिया जानकारी वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए पहुंचा रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)