3 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य सुरक्षा आयोग और पुलिस स्थापना कमेटी का गठन नहीं

Edited By Isha, Updated: 14 Jan, 2022 11:22 AM

state security commission and police establishment committee

आज से ठीक तीन  वर्ष पूर्व  प्रदेश विधानसभा द्वारा  दिसंबर, 2018 में हरियाणा पुलिस (संशोधन) कानून, 2018 पारित किया गया था जो तत्कालीन  राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से  मंजूरी मिलने के  बाद  10 जनवरी 2

चंडीगढ़(चन्द शेखर धरणी):  आज से ठीक तीन  वर्ष पूर्व  प्रदेश विधानसभा द्वारा  दिसंबर, 2018 में हरियाणा पुलिस (संशोधन) कानून, 2018 पारित किया गया था जो तत्कालीन  राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से  मंजूरी मिलने के  बाद  10 जनवरी 2019 को सरकारी गजट में अधिसूचित होने की तारिख से लागू   हो गया था   परन्तु आज तक  उसकी अनुपालना में प्रस्तावित  राज्य सुरक्षा आयोग (स्टेट सिक्योरिटी कमीशन ) का गठन नहीं किया गया है. इतना ही नहीं उक्त कानून द्वारा प्रस्तावित  पुलिस स्थापना कमेटी भी आज तक नहीं बनायी गई है.  

पंजाब एवं हरियाणा  हाई कोर्ट के एडवोकेट   हेमंत कुमार ने   बताया कि उन्होंने  उपरोक्त  आयोग एवं कमेटी के गठन एवं उनकी संपन्न  बैठकों   बारे में  जानकारी  हेतु  वर्ष  2019 में  ही प्रदेश के    गृह विभाग  में   एक आर.टी.आई. याचिका दायर की थी. पहले बिंदु में  हरियाणा पुलिस कानून, 2007  की  धारा  26 में  विभाग द्वारा राज्य सुरक्षा आयोग के गठन बारे जारी  गजट नोटिफिकेशन की कॉपी एवं उसकी सभी  बैठकों बारे सूचना मांगी. इसके जवाब में बताया गया  कि विभाग  द्वारा ऐसा आयोग गठित करने के बारे में  कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गयी है.

उपरोक्त आयोग के कार्यों में  राज्य  सरकार द्वारा  पुलिस कानून का उपयुक्त क्रियान्वन करवाना, प्रदेश में  कार्यकुशल, प्रभावी और जवाबदेही पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए  उचित दिशा-निर्देश जारी करना और प्रदेश पुलिस के संगठनात्मक प्रदर्शन की समीक्षा और मूल्यांकन करना शामिल है. उपरोक्त आयोग के चेयरमैन मुख्यमंत्री जबकि वाईस-चेयरमैन गृह मंत्री एवं इनके अलावा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज, एडवोकेट-जनरल, मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य के पुलिस महानिदेशक और दो गैर-सरकारी सदस्य जिसमें एक रिटायर्ड आईएएस होगा इस आयोग के सदस्य होंगे.

 इसी प्रकार उन्होंने दूसरे बिंदु में हरियाणा  पुलिस कानून की  धारा 34   में गृह  विभाग द्वारा  पुलिस स्थापना कमेटी के गठन बारे   जारी गजट नोटिफिकेशन की कॉपी एवं इस कमेटी  की  संपन्न हुई बैठकों के बारे में जानकारी मांगी गयी जिसके  जवाब में भी   बताया कि उनके द्वारा ऐसी कमेटी स्थापित करने के बारे में भी  कोई गजट नोटिफिकेशन  जारी नहीं की गयी है.

हेमंत ने बताया कि मौजूदा कानून के अनुसार  इस कमेटी के  चेयरमैन  राज्य के डी.जी.पी.(पुलिस महानिदेशक ) एवं  अन्य सदस्यों में  राज्य इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख, पुलिस मुख्यालय  के प्रशासनिक  विंग के  प्रमुख  एवं लॉ एंड आर्डर (कानून-व्यवस्था ) के मुखिया  का उल्लेख  है. यह कमेटी  पुलिस विभाग में   इंस्पेक्टर  (निरीक्षक ) रैंक के कमिँयों की तबादले एवं तैनाती  सम्बन्धी निर्णय लेगी  जबकि डी.एस.पी. (पुलिस उपाधीक्षक ) एवं एस.पी (पुलिस अधीक्षक) की तैनाती/तबादलों के  सम्बन्ध में यह कमेटी  राज्य सरकार को अपनी  सिफारिश करेगी.  

उन्होंने आगे  बताया कि वोइस पर भी हैरान हुए थे   कि उक्त दोनों बिन्दुओ पर  गृह विभाग द्वारा  उन्हें लिखा गया  कि वह  राज्य के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) कार्यालय से आगामी कार्यवाही हेतू संपर्क करें जहाँ गृह विभाग ने उनकी  आर.टी.आई. को स्थानांतरित भी कर दिया था. उन्होंने बताया की राज्य सुरक्षा आयोग और पुलिस स्थापना  कमेटी का गठन राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा किया जाना है न कि राज्य के डी.जी.पी. कार्यालय द्वारा. हालांकि इसके बाद  पुलिस महानिदेशक  कार्यालय  के राज्य जन सूचना अधिकारी  ने  भी यही   जवाब दिया कि उन्होंने भी उक्त आयोग या कमेटी बनाने के सम्बन्ध में   कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है.

हेमंत  ने  बताया कि  सुप्रीम कोर्ट द्वारा  सवा  15  वर्ष पूर्व 22 सितम्बर, 2006 को  प्रकाश सिंह  केस में देश में पुलिस सुधारों पर  ऐतिहासिक निर्णय में सभी प्रदेश  सरकारों को दिए गए छः निर्देशों में स्टेट  हर राज्य में स्टेट सिक्योरिटी कमीशन अर्थात राज्य सुरक्षा आयोग  और पुलिस इस्टैब्लिशमेंट (स्थापना ) कमेटी गठित करने का निर्देश भी शामिल था. कोर्ट के निर्णय के बाद हरियाणा  की  तत्कालीन हुड्डा सरकार ने विधानसभा द्वारा   हरियाणा पुलिस कानून, 2007 पारित करवाया  परन्तु  उसकी मूल धारा 26 में  राज्य पुलिस बोर्ड का प्रावधान किया गया  था जिस धारा को  पूर्णतया  संशोधित कर   मौजूदा सरकार द्वारा   राज्य सुरक्षा आयोग कर दिया है परन्तु   आज तक उसका गठन नहीं किया गया है.  दिसंबर, 2006 में तत्कालीन हुड्डा सरकार द्वारा हालांकि राज्य पुलिस बोर्ड नोटिफाई किया गया था परन्तु उसकी सम्पन्न बैठकों बारे  आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!