हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिका को लेकर खेल राज्यमंत्री की प्रतिक्रिया, दिया ये बड़ा जवाब

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Mar, 2025 06:41 PM

sports state minister gaurav gautam reaction to petition pending in high court

पलवल से विधायक और नायब सैनी सरकार खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की हाइकोर्ट में अपने खिलाफ विचाराधीन याचिका पर प्रतिक्रिया दी है।

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल से विधायक और नायब सैनी सरकार खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की हाइकोर्ट में अपने खिलाफ विचाराधीन याचिका पर प्रतिक्रिया दी है। गौरव गौतम ने कहा कि उपचुनाव से संबंधित जो अफवाहें चल रहा है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता ने उन्हें भारी मार्जिन से चुनाव जिताया है, जिसके चलते वो जनता के लिए सकारात्मक काम करेंगे और जनता ने नकारात्मक राजनीति का अंत कर दिया है। 

खेल राज्यमंत्री ने चुनाव के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर कहा कि हिन्दू और सनातन धर्म के खिलाफ जो बोलेगा उसको जवाब दिया जाएगा वो ही उन्होंने किया है। आगे भी जो सनातन और हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ बोलेगा चाहे मेवात की धरती से बोले या कहीं और से उसको जवाब दिया जाएगा। 

बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री करन दलाल ने एक याचिका पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की हुई है, जिसमें उन्होंने गौरव गौतम पर धर्म के नाम पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं, जो अदालतें विचाराधीन है और सुनवाई चल रही है। इस पर अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होनी है, जिसके चलते पलवल में चर्चाएं हैं कि पलवल सीट पर उपचुनाव हो सकता है। उसी पर पूछे गए सवालों पर गौरव गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!