गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले 2 आरोपी काबू, एसटीएफ कर रही पूछताछ

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 01:15 PM

sonipat stf arrested 2 accused who made fake gangster passports

फर्जी कागजातों के माध्यम से गैंगस्टरों के पासपोर्ट बनवाने वाले 2 आरोपियों को सोनीपत एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एसटीएफ गहनता से पूछताछ कर रही है।

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा और उत्तर भारत के कई नामी गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भाग गए तो कई विदेश भागने की फिराक में हैं। ऐसा ही फर्जी कागजातों के माध्यम से गैंगस्टरों के पासपोर्ट बनवाने वाले 2 आरोपियों को सोनीपत एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एसटीएफ गहनता से पूछताछ कर रही है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार हरियाणा के नामी गैंग्सटर अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी कागजातों के माध्यम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मददगार 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफतला हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी बिजेंद्र जैन दिल्ली में एक सीएसई सेंटर चलता है तो सन्नी कुमार सहारनपुर में फर्जी कागजात तैयार करता है। इन दोनों ने अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था, जिसके बाद अमन भैंसवाल तो विदेश भागने में सफल हो गया तो अंकित नरवाल पर बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज करवाकर एसटीएफ ने सलाखों के पीछे भेज दिया और दोनों मददगार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एसटीएफ दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता करने में जुटी है कि कैसे ये फर्जी पासपोर्ट बनवाए गए थे और किन-किन बदमाशों के इन्होंने पासपोर्ट बनवाए हैं।

दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रहीः डीएसपी

इस मामले को लेकर डीएसपी इंदिवर ने बताया कि फर्जी कागजातों के माध्यम से गैंगस्टरों के पासपोर्ट बनवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!