Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2025 01:33 PM
सोनीपत जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में भ्रूण लिंग जांच के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोख के कातिलों के गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए पीसी पीएनडीटी टीम की ओर से कार्रवाई की।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में भ्रूण लिंग जांच के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोख के कातिलों के गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए पीसी पीएनडीटी टीम की ओर से कार्रवाई की। सोनीपत के निजी अस्पताल में चिकित्सक के माध्यम से महिला डिकॉय ने भ्रूण लिंग जांच के लिए दलाल से 72 हजार रुपये में सौदा किया। टीम ने बिजनौर के धामपुर के पास सिटी कॉलोनी में घर के अंदर पोर्टेबल मशीन के जरिए भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ कर तीन को काबू दिया।
सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी पीएनडीटी) टीम को भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिल रही थी। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने उन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था। टीम में पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, डॉ. जितेंद्र शर्मा व डॉ. अभय वत्स को शामिल किया। साथ ही अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला डिकॉय को तैयार किया गया। महिला डिकॉय का संपर्क सोनीपत के निजी अस्पताल में चिकित्सक के माध्यम से बिजनौर निवासी दलाल शबी शशि से हुआ। भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए दलाल व डिकॉय के बीच 72 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। उसने महिला डिकॉय को बिजनौर के स्टैंड पर बुलाया गया।
मंगलवार को सोनीपत से रविंद्र व विकास महिला डिकाॅय को लेकर बिजनौर के स्टैंड पर पहुंचे जहां उन्हें दलाल शबी शशि मिली। इसके बाद महिला दलाल तीनों को लेकर धामपुर के पास सिटी काॅलोनी में एक घर के अंदर गई। वहां मनोज नाम के युवक ने बिना किसी कागजी कार्रवाई के महिला का अल्ट्रासाउंड किया और गर्भ में बेटा होना बताया। इसके बाद मनोज पोर्टेबल मशीन को छोड़कर भाग गया। जब टीम ने छापा डाला वहां से महिला दलाल और सोनीपत निवासी रविंद्र व विकास को काबू कर लिया और मशीन को बरामद किया। इसके बाद टीम ने दलाल के पास से 500 रुपये, रविंद्र से 17 हजार रुपये और विकास से 10 हजार रुपये बरामद किए। तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया और धामपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)