Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Mar, 2025 03:54 PM

सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र में देर रात एक शराब ठेके पर दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर ग्राहकों को लूटने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने ग्राहक से सोने...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र में देर रात एक शराब ठेके पर दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर ग्राहकों को लूटने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने ग्राहक से सोने की चेन और नकदी छीन ली। बाद में ठेके के करिंदे से नकदी लूट की वारदात को अंजाम हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गऐ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-44 पर एसके वाइन शॉप पर देर रात हथियार लिए कुछ बदमाश आए। बदमाशों ने हथियार के बल पर ठेके पर आए एक ग्राहक की सोने की चैन और नकदी छीन ली और ठेके पर काम कर रहे कारिंदे से नकदी भी छीन ली। बदमाशों ने जाते हुए हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की आगामी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)