सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात की दवाई बेचते 2 युवकों को किया काबू
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 10:01 PM

शहर में स्वास्थ्य विभाग टीम ने राई स्थित बढ़मलिक में गर्भपात की दवाई बेचते दो युवकों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार मनजीत नाम का शख्स मेडिकल स्टोर चल रहा था और उसे के पास काम करने वाले एक लड़के ने एमटीपी किट महिला को दी थी। फिलहाल पूरे मामले...
सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में स्वास्थ्य विभाग टीम ने राई स्थित बढ़मलिक में गर्भपात की दवाई बेचते दो युवकों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार मनजीत नाम का शख्स मेडिकल स्टोर चल रहा था और उसे के पास काम करने वाले एक लड़के ने एमटीपी किट महिला को दी थी। फिलहाल पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं।जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सोनीपत के गांव बढ़मलिक में अवैध रूप से गर्भपात की दवाइयां दी जा रही है। इसके बाद नकली ग्राहक बनाकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक महिला को भेजा गया। महिला से 500 रुपये में सौदा तय हुआ ,लेकिन बाद में 400 रुपये में एमटीपी किट देने की बात कही गई। जिसके बाद महिला द्वारा 200 रुपये पहले दिए गए और जब दवाई देने के लिये एक युवक महिला के पास गर्भपात की दवाइयां लेकर पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। जब उस युवक से पता चला कि वह मेडिकल स्टोर संचालक मनजीत के यहां काम करता है और जब मनजीत से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके पास से सात और एमटीपी किट बरामद हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
सोनीपत पीएनडीटी नोडल अधिकारी सुभाष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा था।इसके बाद गांव बदमलिक में एक युवक महिला के पास गर्भपात की दवाई लेकर पहुंचा था। जब उसे युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांव में ही मेडिकल स्टोर संचालक मनजीत के यहां पर नौकरी करता है और जब मनजीत के पास टीम पहुंची तो मंजीत के मेडिकल स्टोर से भी 7 एमटीपी किट बरामद हुई है। पूरे मामले में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

टोहाना में 2 महिलाएं 25 लाख की चरस सहित काबू, एक महिला का पति व बेटा पहले से जेल में बंद

Sonipat Encounter: सोनीपत में पुलिस मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश घायल, दोनों 20-20 हजार के इनामी

हरियाणा का ये युवक, जो AUDI में बेच रहा दूध, पहले हार्ले डेविडसन में करता था सप्लाई

सोनीपत में दीवार को लेकर 2 गुटों में झगड़ा, बुजुर्ग की गई जान

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

Accident: शादी में जा रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, यूं खींच ले गई मौत

भीषण हादसा: जुलाना में बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

मातम में बदलीं खुशियां: हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत, भात भरकर लौट रहे थे दोनों

1000 रुपए के लिए की थी हत्या, 2 सहकर्मियों के हत्यारे को उम्रकैद...जानिए पूरा मामला

हरियाणा में लिंगानुपात बिगड़ा तो CHC इंचार्ज होंगे जिम्मेदार, स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त