Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Apr, 2025 04:08 PM

सोनीपत में क्राइम यूनिट ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में गिरोह का सरगना समेत साथियों को गिरफ्तार किया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की सेक्टर-27 की टीम ने गोहाना रोड बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास घर में डाला छापा में छापा डालकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लखनऊ व पंजाब की टीमों के मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे। सीआईए की टीम ने आरोपियों से 123190 रुपये, आठ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी व वाईफाई बाक्स बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
4 युवकों को सट्टा लगाते पकड़ा
सीआईए सेक्टर-27 प्रभारी अनिल पंवार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोहाना रोड बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास घर में आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। दिल्ली कैंप निवासी श्रवण काफी समय से सट्टा बाजार में सट्टा लगाता है। उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी गांव चिटाना निवासी सुंदर के साथ मिलकर गोहाना रोड बाईपास पर गांव बड़वासनी नहर के पास उसके घर पर सट्टा लगाता है। जिस पर तुरंत टीम बनाई गई।
इसमें उनके साथ एएसआई संदीप कुमार, हवलदार सुमित, सिपाही अमित, संदीप आदि को शामिल किया गया। टीम ने मौके पर नाकाबंदी कर दी। उसके बाद घर की तलाशी के लिए डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लिया गया। टीम ने घर में घुसकर जांच की तो चार युवकों को सट्टा लगाते पकड़ा गया। उनकी पहचान दिल्ली कैंप निवासी श्रवण, मूलरूप से गांव चिटाना हॉल गोहाना रोड बाईपास निवासी सुंदर, सिक्का कॉलोनी निवासी विक्की व रोलद निवासी अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से किया ये बरामद
पुलिस टीम ने आरोपियों से जांच के दौरान 1,23,190 रुपये, आठ मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी व वाईफाई बाक्स बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)