Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2024 02:26 PM
गोहाना के सोनीपत रोड पर धुंध की वजह से तीन सड़क हादसे सामने आए है। एक तुड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। तुड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक इसके अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो है।...
सोनीपत : गोहाना के सोनीपत रोड पर धुंध की वजह से तीन सड़क हादसे सामने आए है। एक तुड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। तुड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक इसके अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो है। जबकि एक ने कूद कर जन बचाई।
वहीं दूसरा सड़क हादसे में पीछे से आ रही कैंटर ने एक कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। तीसरा हादसा तेज रफ्तार कार ने सड़क के डिवाइडर को टक्कर मार दी इसमें भी कार सवार बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि इन सड़क हादसों के बाद गोहाना से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बन गई पुलिस ने दुर्घटना गस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया है।
वहीं मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को लेकर नागरिक अस्पताल गोहाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंटर चालक ने बताया कि वह सफीदों से आ रहा था, कार आगे चल रही थी। कोहरे के कारण कार ने ब्रेक लगा दी। स्पीड ज्यादा होने के कारण मेरी गाड़ी रुक नहीं पाई पीछे से मेरी गाड़ी लगी है।